पीने की लत Lock Down में ऐसे करें कंट्रोल, कम होगी जाम ना छलका पाने की कसक
जिन्हें हर रोज पीने की आदत है, Lock Down के दौरान वे अपने परिवार के लिए परेशानी की वजह बन सकते हैं। क्योंकि जब उन्हें खुराक नहीं मिलेगी तो उनमें ‘एल्कोहल विड्रॉल’ के लक्षण हावी होने लगेंगे। ऐसे में उन्हें कैसे संभालना होगा, यहां जानें…
पूरे देश में लॉक-डाउन के दौरान दिक्कत तो हम सभी को हो रही है। लेकिन जो लोग डेली ड्रिंकर हैं और जिन्हें हर शाम जाम छलकाने की लत है, उनकी परेशानी सिर्फ उन तक सीमित ना रहकर उनके परिवार के लिए मुसीबत की वजह बन सकती है। ऐसे में एल्कोहल ना मिलने की स्थिति एक डेली ड्रिंकर को उसका परिवार कैसे ट्रीट कर सकता है, यहां जानें…डेली ड्रिंकर्स को हुई स्टॉक की फिक्रCorona Virus के कारण पूरे देश में लॉक-डाउन की घोषणा के वक्त एक तरफ जहां ज्यादातर लोगों को घर में राशन इकट्टठा करने की चिंता सताने लगी थी तो वहीं, डेली ड्रिंकर्स को अपने स्टॉक की फिक्र होने लगी थी। ऐसे में कुछ लोग तो स्टॉक जमा कर पाए लेकिन कुछ लोग नहीं पाए।हावी होने लगता है मानसिक उन्मादजिन्हें हर रोज पीने की लत होती है, उनके लिए बिना ड्रिंक के रहना दिक्कत भरा हो सकता है। खासतौर पर लॉक-डाउन की स्थिति में उनकी यह लत उनके परिवार के सदस्यों के लिए अधिक बड़ी मुसीबत की वजह हो सकती है। क्योंकि ऐसे लोग कई बार मानसिक उन्माद के चलते परिवार का माहौल खराब कर देते हैं।इस वक्त स्थिति होती है सबसे खराबशराब ना मिलने की स्थिति में एक डेली ड्रिंकर की हालत सबसे अधिक खराब आखिरी पैग लेने के 18 से 24 घंटे के अंदर होती है। इस टाइम-पीरियड में व्यक्ति के अंदर एल्कोहल विड्रॉल (Alcohol Withdrawal) के सिंप्टम्स आने लगते हैं। जो उस व्यक्ति के साथ ही उसकी फैमिली को भी परेशान करनेवाले होते हैं।शुरुआती (माइल्ड) लक्षणबीमारी का नाम एल्कोहल अडिक्शन (Alcohol addiction)है और एल्कोहल विड्रॉल इस बीमारी की एक स्टेज होती है। इसके शुरुआती लक्षण नींद में कमी, कंपकपी (tremors), मूड चिड़चिड़ा रहना, भूख कम लगना और हर समय बेचैनी महसूस होना शामिल हैं।गंभीर स्थिति में होनेवाली दिक्कतेंजब स्थिति और अधिक गंभीर होती है तो व्यक्ति को हलूसनैशन (Hallucination)यानी भ्रम होने लगते हैं। जैसे, आस-पास कुछ नहीं होता लेकिन कुछ ना कुछ दिखाई देता है। जैसे कोई आ रहा है। ये लोग गफलत में रहते हैं। समय, तारीख आदि का ध्यान नहीं रहता। अनाप-शनाप बोलना। कंवल्शन (convulsion)यानी शरीर में ऐंठन होना।यह है सबसे महत्वपूर्ण बातएल्कोहल विड्रॉल के दौरान किसी व्यक्ति में कैसे लक्षण नजर आएंगे यह इस बात पर अधिक निर्भर करता है कि वह हर दिन कितनी डोज लेने का आदी है। साथ ही यह भी कि वह दिन में कितनी बार पीता है। यह स्थिति हर डेली ड्रिंकर के साथ अलग-अलग होती है और उसकी समस्या के लक्षण इसी बात पर अधिक निर्भर करते हैं।रोकथाम और उपचारएल्कोहल विड्रॉल के सिंप्टम्स किसी व्यक्ति में हावी ना हों और लॉकडाउन के दौरान परिवार को अधिक परेशानी ना हो इसलिए इस स्थिति में फैमिली को ही आगे आना होगा। परिवार इस स्थिति में डेली ड्रिंकर्स की कैसे मदद कर सकता है, इस बारे में हमने दिल्ली के जाने-माने सायकाइट्रिस्ट डॉक्टर राजेश कुमार से बात की।फैमिली का रोलडॉक्टर राजेश का कहना है कि जिन लोगों को नियमित रूप से शराब का सेवन करने की आदत है, परिवार के लोग हर दिन उनकी डेली डोज क्वांटिटी में 20 प्रतिशत कम कर दें। इससे उनका विड्रॉल स्मूद हो जाएगा और दौरे पड़नेवाली स्थिति नहीं आएगी। ऐसा करना आज से ही शुरू कर दें।डायट पर इस तरह रखें नजरडेली ड्रिंकर्स के पानी पीने का ध्यान रखें। इन्हें हर दिन कम से कम तीन लीटर पानी पीना चाहिए। आप इन्हें इलेक्ट्रॉल घोल या ओआरएस का घोल दें ताकि सोडियम, पोटैशियम और कैल्शियम की कमी शरीर में पूरी होती रहे। न्यूट्रिऐंट रिच फूड खिलाएं और इस बात का ध्यान रखें कि इनकी नींद पूरी हो जाए। इन्हें बीपी या सांस की दिक्कत हो तो रोज समय पर दवाई देने का ध्यान रखें।इन ऐक्टिविटीज से होगा फायदाडेली ड्रिंकर्स को सेल्फ कंट्रोल सिखाने और लॉक-डाउन के दौरान एल्कोहल की कमी से लड़ने के लिए तैयार करना जरूरी है। इसके लिए इन्हें हर दिन माइल्ड एक्सर्साइज करनी चाहिए। योग इनकी काफी मदद कर सकता है। साथ ही इन्हें ध्यान करना चाहिए। इससे इन्हें अपनी मानसिक व्यग्रता पर नियंत्रण रखने में मदद मिलेगी।इस स्थिति में लें डॉक्टर की मददअगर ऊपर बताई गई ऐक्टिविटीज कराने के बाद भी दिक्कत आए तो डॉक्टर की सलाह लें। इस तरह की दिक्कत में आप साइकाइट्रिस्ट और फिजिशियन की मदद ले सकते हैं। साथ ही अगर पेशंट की पहले से कुछ दवाइयां चल रही हों तो उन दवाइयों को रेग्युलर बेसिस पर देते रहें। अन्य किसी भी प्रकार के नशे की आदत हो तो आप स्पेशलिस्ट से मदद ले सकते हैं। ताकि लॉक डाउन के दौरान परिवार में स्थितियां सामान्य बनी रहें।Please message us on Whatsapp, we revert promptly
Feel free to call us on any kind of help.
Copyright by Udgam Online Counselling 2020. All rights reserved.
Disclaimer:
We are not a medical or psychiatric emergency service provider or suicide prevention helpline. If you are feeling suicidal, we would suggest you immediately call up a suicide prevention helpline – Click Here
Helpline No.
India ( Aasra – +91 22 2754 6669 | Website: www.aasra.info, JeevanAastha : 1800 233 3330 Crisis Helpline No. )
Copyright by Udgam Online Counselling 2020. All rights reserved.